हम में से ज्यादातर लोग अपने आसपास मौजूद लोगों और उनके विचारों से प्रभावित होते हैं। जिन लोगों की कामयाबी और उनका काम पसंद आता तो हम उनके जैसा बनना चाहते हैं। उनके जैसा काम करना चाहते हैं। लेकिन ऐसा तभी संभव है जब हम न सिर्फ उनको करीब से जानें बल्कि उनके द्वारा जीवन में अपनाए गए सफल मंत्रों को मानें भी।
आज हम आपको रूबरू कराते हैं स्टीव जॉब्स के कुछ सफल मंत्रों से। एप्पल जैसी कंपनी के संस्थापक और दुनिया को आईफोन से रूबरू कराने वाले स्टीव जॉब्स हमेशा ही अलग सोचते थे। उन्हें लीक से हटकर चुनौतीपूर्ण काम करने में मजा आता है। आसान सी जिंदगी उनके लिए नहीं थी।
स्टीव जॉब्स के सफलता के मंत्र
1- 'काम वो करें जिससे आपको प्यार हो'
स्टीव के अनुसार आप अगर अपने काम से प्यार करते हैं तो आप उसे बेहतर तरीके से कर सकेंगे। दुनिया भर में कई लोग ऐसे हैं जो ऐसा काम कर रहे हैं जो उन्हें दिल से पसंद नहीं। अगर दुनिया भर में ऐसा हो जाए कि जिसे जो काम पसंद है वही करे तब दुनिया ही बदल जाएगी।
स्टीव के अनुसार आप अगर अपने काम से प्यार करते हैं तो आप उसे बेहतर तरीके से कर सकेंगे। दुनिया भर में कई लोग ऐसे हैं जो ऐसा काम कर रहे हैं जो उन्हें दिल से पसंद नहीं। अगर दुनिया भर में ऐसा हो जाए कि जिसे जो काम पसंद है वही करे तब दुनिया ही बदल जाएगी।
2- 'अपनी पहचान दुनिया से कराओ'
स्टीव के अनुसार दुनिया को पता चलना चाहिए कि आप कौन हैं। जब तक दुनिया को बदलने का जोश आपमें नहीं होगा तब तक दुनिया आपको नहीं पहचानेगी।
3- 'अपनी बात जरूर सामने रखें'
अगर आपके पास अच्छे आइडियाज है और आप इसे सभी के सामने रख नहीं पाए तब ऐसे आइडियाज किसी काम के नहीं हैं। स्टीव अपनी बात रखने में आगे थे। वे प्रेजेंटेशन के जरिए अपनी बात रखते थे।
4- 'वक्त कम है, काम करें'
आपके पास वक्त बहुत कम है, ऐसे में जितना भी वक्त आपके पास है आप उस वक्त का सही इस्तेमाल करें। काम पर फोकस करें।
5- 'अगर लगता है कुछ नया ट्राई करना है तो करें'
अगर लगता है आप कुछ नया कर सकते हैं, तो जरूर अप्लाई करें। किसी भी नए काम से पीछे न हटें। ऐसा करने से ही आपको अनुभव और आगे कुछ करने का हौसला मिलेगा।