Success Mantra:ओशो से सीखें जीवन को जीतने के ये 7 मंत्र



आप जीवन में हमेशा वो बनते हैं जो आप हमेशा से सोचते हैं कि आप वास्तव में हैं। जी हां ओशो के ऐसे ही कुछ विचार व्यक्ति के मन का अंधकार दूर कर उसे ज्ञान और जीवन में सफल होने का मंत्र देते हैं। अगर आपको भी जीवन के किसी मोड़ पर अक्सर ऐसा महसूस होता है कि लाख कोशिश करने पर भी सफलता आपके हाथ नहीं आ रही, तो शायद अब आपको अपनी कोशिशों में कुछ बदलाव लाने की जरूरत है। आइए एक नजर डालते हैं ओशो की कही ऐसी ही 7 बातों पर जिन्हें अपने जीवन में अपनाकर आप जीवन के हर क्षेत्र में बड़ी आसानी से सफलता पा सकते हैं। 
1-अगर आपको अक्सर ऐसा लगता है कि सफलता आपके हाथ नहीं आ रही, तो शायद अब आपको अपनी कोशिशों में कुछ बदलाव लाने की जरूरत है। 
2- यहां कोई भी आपका सपना पूरा करने के लिए नहीं है। हर कोई अपनी तकदीर और अपनी हक़ीकत बनाने में लगा है।
3-दुख पर ध्यान दोगे तो हमेशा दुखी रहोगे, सुख पर ध्यान देना शुरू करो। दअसल, तुम जिस पर ध्यान देते हो वह चीज सक्रिय हो जाती है। ध्यान सबसे बड़ी कुंजी है।
4-जब मैं कहता हूं कि आप देवी-देवता हैं तो मेरा मतलब होता है कि आप में अनंत संभावनाएं है , आपकी क्षमताएं अनंत हैं।
5-जिस दिन आप ने सोच लिया कि आपने ज्ञान पा लिया है, आपकी मृत्यु हो जाती है- क्योंकि अब ना कोई आश्चर्य होगा, ना कोई आनंद और ना कोई अचरज। अब आप एक मृत जीवन जियेंगे। इसलिए हमेशा कुछ न कुछ सीखते रहिए। 
6-खुद को खोजिये, नहीं तो आपको दूसरे लोगों के राय पर निर्भर रहना पड़ेगा जो खुद को नहीं जानते।
7-बीते हुए कल के कारण बेकार में बोझिल ना हों। जो पाठ आप ने पढ़ लिए हैं उन्हें बंद करते जाएं, बार-बार उन पर जाने की जरुरत नहीं है।