करोड़पति होने के बावजूद करती है कुछ ऐसा काम कि...


अगर आपके पास करोड़ों की दौलत आ जाए तो आप क्‍या करेंगे? क्या इसके बावजूद आप किसी सफाईकर्मी की नौकरी करना पसंद करेंगे?

आप सोच रहे होंगे कि ये कैसा सवाल है, जिसके पास करोड़ों की दौलत हो वो भला सड़क की गंदगी क्‍यों साफ करेगा, लेकिन एक महिला ऐसी है।

मिरर की खबर के अनुसार, बेहद मेहनती यू यूझेन के पास करोड़ों-अरबों की दौलत है। बावजूद इसके उन्होंने अपनी सफाईकर्मी की नौकरी को छोड़ा नहीं है।

ये चीनी करोड़प‌ति महिला गुप्त तौर पर दोहरी जिंदगी जीती है। यू के पास करोड़ों की संपत्ति ‌है पर प्रति माह 140 पाउंड की नौकरी भी उन्हें बेहद प्यारी है।

यू को सरकार की तरफ से जमीन का भुगतान किया गया था जिसकी मौजूदा कीमत करीब 10 लाख पाउंड है। बजाय इस पैसे को इस्तेमाल करने के वो एक सफाईकर्मी का काम करती हैं और लोगों की गंदगी उठाती हैं।

उनका कहना है कि वो नहीं चाहतीं कि वो एक बुरा उदाहरण बनें और उन्हें देखकर उनके बच्चे कुछ गलत विचारधारा बनाएं। 


यू हर रोज सुबह 3 बजे उठ जाती हैं और हफ्ते में छह दिन काम करती हैं। उनके बॉस का कहना है कि 14 साल की नौकरी में उन्होंने कभी भी छुट्टी नहीं ली है।