नई शुरुआत
नया साल एक नई
शुरुआत है। नए विचारों की शुरुआत, नए संकल्पों का
समय, जीवन में कुछ नया कर
दिखाने के लिए आगे बढ़ने का समय। नए साल का स्वागत नई ऊर्जा के साथ करें। अपने
अंदर बदलाव लाने के लिए कमर कस लें। आत्मनिरीक्षण करें, अपनी कमियों की पहचान करें और उनके समाधान की राह खोजें।
समाधान आपके अंदर ही मौजूद है। सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ें। नए विचारों को
महत्व दें और उन्हें आत्मसात करने की चेष्टा करें। पिछले साल भी आपने कुछ न कुछ
बेहतर किया होगा-कुछ ऐसा जिसने आपको आत्मसंतोष दिया होगा। यही आत्मसंतोष आपके लिए
आगे बढ़ने की प्रेरणा होनी चाहिए। नाकामी से हमें घबराना नहीं है। प्रत्येक असफलता
हमें जीवन में कुछ न कुछ सिखाती है। कई लोग असाधारण अवसर की बाट देखते रहते हैं।
अवसर छोटे-बड़े नहीं होते। अगर हम चाहें तो छोटे से छोटे अवसर का भी इस्तेमाल कर
किसी बड़ी कामयाबी का आधार तैयार कर सकते हैं। यह वही कर सकता है जिसे अपने आप पर
भरोसा है और जो अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित हो। अवसर भी उन्हीं की सहायता करता
है जो अपनी सहायता खुद करना जानते हैं। नए वर्ष के अवसर पर अक्सर लोग बड़े-बड़े
संकल्प ले लेते हैं और फिर उन्हें पूरा नहीं कर पाते। इसलिए यह आवश्यक है कि हम
अपने लिए छोटे लक्ष्य तय करें।
याद रखिये कोई
संकल्प पूरा होने पर जो संतोष होता है उसकी कोई बराबरी नहीं है। संकल्प पूरा करने
के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति आवश्यक होती है। अक्सर हम संकल्प तो ले लेते हैं, लेकिन उसे पूरा करने के लिए जिस दृढ़ता की
आवश्यकता होती है उसका परिचय नहीं दे पाते। नए साल में सदाचार का संकल्प अवश्य
लें। सदाचार से कल्याण का मार्ग खुलता है। जिसने सदाचार को अपने जीवन में शामिल कर
लिया है उसकी कीर्ति बढ़नी तय है। अपने अंतरमन में झांकें और यह देखें कि ऐसी कौन
सी बुराइयां हैं जो आपकी छवि खराब करने वाली हैं। इन बुराइयों से छुटकारा पाने के
लिए हर जतन कीजिए। यकीन मानिए अगर आपमें सुधार की इच्छा है तो आप अपनी कमियों को
अवश्य दूर कर लेंगे। नए साल में शुरुआत करें एक नए जीवन की। शुभकामनाएं।