बिजली का बिल कम आएगा अगर घर में करेंगे ये बदलाव

ठंड में रात भर हीटर तापने या ब्लोअर के आगे बैठना न जहां आपके घर के बिजली के बिल को दोगुना कर देता है, वहीं हर समय ऐसा संभव भी नहीं है। ऐसे में अगर आप घर गर्म रखने के लिए अपने घर के भीतर ये बदलाव करेंगे तो बिजली का बिल भी कम आएगा और ठंड में काम करने में आपको दिक्कत भी नहीं होगी।

मोटे पर्दे लगाएं
घर की 40 प्रतिशत ठंड का हिस्सी खिड़की और दरवाजे से आने वाली हवाओं का होता है। ऐसे में बचाव के लिए खिड़कियों पर मोटे फैब्रिक के पर्दे लगाएं जिससे हवा से वाकई बचाव हो सके। अगर आपके घर में नेटेड पर्दे हैं तो इन्हें मोटे पर्दों के साथ कांबिनेशन में भी लगा सकते हैं।

हीटर जलाते वक्त रखें ध्यान
हीटर आप सारी रात नहीं जला सकते हैं। इससे वातावरण की नमीं भी खत्म होती है और बिजली का बिल भी पढ़ता है। ऐसे में एक से दो घंटे भी अगर आप हीटर जलाते हैं तो इससे थोड़ी दूरी पर एक बाल्टी में पानी रखें। जिससे ड्राइनेस भी न हो और हीटर बंद करने के बाद भी कमरे का तापमान बना रहेगा।

मैट और कालीन
घर के हर कोने में कालीन हो ऐसा जरूरी नहीं है लेकिन बिस्तर के आसपास और लिविंग रूप में आप कालीन की जगह कॉटन मैट या चटाइयों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे फर्श की ठंड से आप बचे रहेंगे।

कमरे हमेशा खोलकर न रखें

जिन कमरों में आप बैठें नहीं हैं उन्हें बेवजह खोलकर न रखें। उनके दरवाजे हो सके तो बंद करके रखें जिससे कमरे की गर्माहट बनी रहे। दिन में हो सके तो धूप निकलने पर खिड़की या दरवाजें जरूर खोलें जिससे धूप से कमरा प्राकृतिक रूप से थोड़ा गर्म हो सके।