किसी भी इंसान को वास्तव में तभी सफलता मिलती है जब वह चीजों के प्रति अपना नजरिया बदलता है। वह मुश्किल हालात में भी सकारात्मक सोचने की क्षमता विकसित कर लेता है। ऐसी ही सकारात्मक सोच के दम पर अमेरिका की शीर्ष हस्ती बनने का गौरव पाने वाले यहां पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन भी रहे। उनकी कुछ ऐसी बातें हैं जो आज भी लोगों को सकारात्मक सोचने के लिए प्रेरित करती हैं। पढ़िए अब्राहम लिंकन के वो विचार जो सकारात्मकता से लबरेज हैं-
अब्राहम लिंकन के प्रेरक विचार
1- जब मैं अच्छा सोचता हूं तो अच्छा महसूस करता हूं। जब मैं बुरा सोचता हूं तो बुरा महसूस करता हूं। यही मेरा धर्म है।
1- जब मैं अच्छा सोचता हूं तो अच्छा महसूस करता हूं। जब मैं बुरा सोचता हूं तो बुरा महसूस करता हूं। यही मेरा धर्म है।
2- क्या मैं अपने दुष्मनों को खत्म नहीं करता हूं जब उन्हें दोस्त बनाता हूं।
3- गलत करने के डर से ज्यादा आपको सही काम करने के लिए ज्यादा हिम्मत जुटानी पड़ती है।
4- लोगों को इंतजार करने से चीजें मिल तो सकती हैं, लेकिन ये उतना मिलता है जितना प्रयास करने वाले छोड़ देते हैं।
5- जो लोग किसी में बुराई तलाशते हैं उन्हें उसमें बुराई ही मिलती है।
6- मैं तैयारी करूंगा, एक दिन ऐसा जरूर आएगा जब मुझे अवसर मिलेगा।
7- जीतना मेरे बस में नहीं है, लेकिन एक सच्चा इंसान बनना मेरे बस में है। सफलता पाना मेरे बस में नहीं है, लेकिन मेरे पास जो क्षमता है उसके साथ प्रयास करना और जीना मेरे बस में है।